मोटाहल्दू / लालकुआं : भारत बाल विद्या मंदिर व शैमफोर्ड स्कूल से डीजल चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 को किया गिरफ्तार भारी मात्रा में डीजल बरामद ।

Spread the love

कोतवाली लालाकुआं में पंजीकृत FIR NO- 110/22 व FIR N0- 145/22 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात के अनावरण हेतु *श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल* द्वारा अधीनस्थ अधिकारी गणों को तेल चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार *श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी के निर्देशन श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के सफल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 20/05/22 को श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व व0उ0नि0 बलवन्त कम्बोज के नेतृत्व में टीम गठित कर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह द्वारा मय हमराही कर्मगणो के साथ पतारसी सुरागरसी की गयी गठित टीम द्वारा अनावरण हेतु लक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के पास पहुचे तो एक मैजिक बिना नम्बर खड़ा दिखाई दिया जिसे चैक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिनके पास से 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद हुई । पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर 2- सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर बताया पूछतात पर बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने शैमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा से बसों से तेल चोरी किया था दिनांक 19.5.22 को B.V.M. Sr. Sec. School किसनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआँ की चारदीवारी परिसर के अन्दरी खड़ी स्कूल बसो से चारदिवारी को फांदकर हमने डीजल चुराया था पूछाताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि शैमफोर्ड स्कूल से जो हमने तेल की चोरी की थी उस चोरी में हमारे साथ मुमताज पुत्र ईतवारी मिया निवासी गोकुलनगर किच्छा उ0सि0नगर के साथ मिलकर की थी उस चोरी के चार गेलन डीजल मुमताज अपने साथ ले गया है अभियोग में अभियुक्त मुमताज को वांछित किया गया है बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोंगों में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।

और पढ़े  उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन- देवप्रयाग से जनासू के बीच देश की सबसे लंबी दोहरी रेल सुरंग का निर्माण पूरा

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण पूर्व में भी थाना किच्छा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
*1-* कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर
*2-* सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर

*बरामद मालः-*
उपरोक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी किया गया 80 लीटर डीजल बरामद ।

*पुलिस टीम –*
1- उ०नि० श्री कृपाल सिंह
2- कानि0 अनिल शर्मा
3- कानि0 प्रदीप पिल्खवाल


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    Dhami: रिकॉर्ड बनाया पर अभी तोड़ना बाकी…कैसा रहा है उत्तराखंड का इतिहास..

    Spread the love

    Spread the love मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनों को पीछे छोड़कर लगातार चार वर्ष सरकार चलाने का रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन अभी एक रिकार्ड तोड़ना बाकी है। 25 वर्ष…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!