जीत के पल:-  जीत का चौका लगते ही मैदान पर दौड़े टीम के सदस्य, जेमिमा को गले लगाकर भावुक हुईं खिलाड़ी

Spread the love

 

भारतीय टीम ने महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज करते हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। भारत के लिए अमनजोत कौर ने जैसे ही जीत का चौका लगाया, मैदान पर भारतीय महिला टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे। वहीं, जेमिमा और अमनजोत ने एक दूसरे गले लगा लिया।

 

भारत ने रोका गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

India vs Australia Women's World Cup Semi final team India winning moments eyes catching photos and videos

आंसू नहीं रोक सकीं जेमिमा
जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। जेमिमा सेमीफाइनल में शतक लगाकर नाबाद लौटीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई।

और पढ़े  IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

 

मंधाना और हरमनप्रीत भी हुईं भावुक
भारतीय महिला टीम की दो दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना भी जीत के बाद भावुक हो गईं। इन दो खिलाड़ियों के लिए यह जीत काफी मायने रखती है और सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों जिस तरह से एक दूसरे से मिलीं, उससे ये साबित भी हुआ। 

India vs Australia Women's World Cup Semi final team India winning moments eyes catching photos and videos

ड्रेसिंग रूम में मना जश्न
भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जमकर जीत का जश्न मना। जेमिमा जैसे ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं तो साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए जोर से चियर किया। सभी खिलाड़ियों ने जेमिमा को गले लगाया और ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें बधाई भी दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला टीम के सदस्य फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी भी खिंचावाई।


Spread the love
  • Related Posts

    IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, हासिल की 1-1 की बराबरी,तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

    Spread the love

    Spread the loveदक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में डिकॉक ने बल्ले…


    Spread the love

    IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the loveहार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।…


    Spread the love