ब्रेकिंग न्यूज :

मिल्कीपुर उपचुनाव:अयोध्या- 8 प्रत्याशियों की जब्त हुई जमानत,6 को मिले नोटा से भी कम वोट,कुछ इस तरह हुआ वोटों का बंटवारा

Spread the love

 

मिल्कीपुर उपचुनाव में कमल खिल गया और साइकिल पंचर हो गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,670 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए तो सपा के खेमे में मायूसी छा गई।

अयोध्या की इस प्रतिष्ठापरक सीट पर उपुचनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहले राउंड से ही भाजपा उम्मीदवार ने सपा से बढ़त बनाई तो वह आखिर तक बरकारार रही। चंद्रभानु को 1,46,397 और अजीत को 84,687 मत मिले। 5459 मत पाकर तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार रहे। 30 राउंड की मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह ने भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया। इसके बाद चंद्रभानु को मतगणना स्थल पर ही जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।

उपचुनाव के लिए कुल 2,41,956 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से 1361 ने नोटा को चुना। जबकि 43 मत अवैध घोषित किए गए। 30 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद इसमें पोस्टल मतों को जोड़कर अंतिम नतीजा जारी किया गया। उपचुनाव में 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे। भाजपा व सपा के अलावा चार उम्मीदवार 1000 मतों के आंकड़े को पार कर सके। बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशी नहीं उतारा गया था।

 

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के रुझान आते ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के रुदौली के परसौली गांव स्थित उनके घर पर जश्न शुरू हो गया। वहीं रुझान में सपा प्रत्याशी के पिछड़ने के बाद इनायतनगर स्थित उनके आवास पर सन्नाटा पसरा गया।

सुबह पहले रुझान में ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे हो गए जो अंतिम चरण की मतदान गणना तक आगे ही रहे। चंद्रभानु के परसौली स्थित घर पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। दोपहर होते-होते जैसे-जैसे जीत का अंतर बढ़ता गया लोगों का हुजूम भी उनके घर पर उमड़ता रहा। घर पर पहुंचे लोग एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे। चंद्रभानु की जीत की घोषणा के बाद मिल्कीपुर और रुदौली के उनके समर्थक घर पर पहुंच गए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के शुरुआती रुझानों में ही पिछड़ने के बाद लगातार पीछे बने रहने से उनके समर्थकों में मायूसी देखी गई। 12 बजते- बजते उनके इनायत नगर आवास पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। आवास का मुख्य द्वार भी बंद नजर आया। 

और पढ़े  बड़ा हादसा: खुदकुशी करने के इरादे से ट्रैक पर गए परिवार के 3 सदस्यों की मौत,बच्चा और की-मैन घायल

उपचुनाव में उम्मीदवारों को मिले मतों का विवरण

चंद्रभानु पासवान भाजपा-146291
अजीत प्रसाद सपा- 84655
संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी -5457
राम नरेश चौधरी मौलिक अधिकार पार्टी-1721
नोटा –  1360
संजय पासी निर्दल  – 1107
भोलानाथ निर्दल     – 1003
वेद प्रकाश निर्दल     –  507
अरविंद कुमार निर्दल –    425
सुनीता –   राष्ट्रीय जनवादी पार्टी  – 363
कंचनलता निर्दल   –  286