महाराष्ट्र का सियासी घमासान निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है। एक तरफ भाजपा ने यहां सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है तो दूसरी तरफ शिंदे गुट के विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। वहीं कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट मामले में शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है।
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को चिट्टी लिखी है तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे व शिवसेना के बागी विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं।









