चंद्रशेखर महाजन-
मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडी पंधाना में प्राइवेट फर्म का तोल काटा ओर सारे व्यापारियों का माल एक ही तोल काटे पर तुलना वर्षो से अचानक किसान द्वारा अपना माल बाहरी तोल काटे से तुलवाने के बाद मंडी में माल फसल बेचने के बाद मंडी स्थित तोल काटे पर तुलना ओर 1क्विंटल 40 किलो का अंतर आना मंडी सचिव और वो सारे व्यापारियों को शंका के घेरे में लाता है जो मंडी में माल खरीदते है ।
तोल काटा स्थानीय फर्म नरेंद्र सोहनलाल गंगराड़े का है जिस पर सभी किसानों का माल तुलता है ।
एक ही तोल काटे पर माल का तुलना सारे मंडी में खरीदने वाले व्यापारियों को शंका के घेरे में लाता है ।
दो दिन के घटनाक्रम में निरीक्षक को मंडी सचिव बनकर बैठा है पर कोई कार्यवाही न होना भी जनचर्चा का विषय है ।
जनता के साथ कब से हो रहा है ये तो मंडी ओर तोल काट व्यापारी जाने
मंडी में लगा तोल काटा जब्त कर नाप तोल विभाग अधिकारियों द्वारा जिले में जाया गया
पंधाना एसडीएम द्वारा भी अपना दायित्व अपने अधीनस्थ अधिकारी तहसीलदार को भेजकर निभाया गया ओर इति श्री हो गयी पूरे मामले की
मुंह लगे पत्रकार बुलाये गए ये भी जनचर्चा का विषय है ।
भारतीय किसान संघ ने किसानों के साथ हुई घटना का पुरजोर विरोध कर काटा सील करवाया किसानों को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।