ब्रेकिंग न्यूज :

मध्यप्रदेश:- मंत्रालय भवन की इमारत में लगी आग,यहां रखे हैं कई जरूरी दस्तावेज, मौके पर 4 दमकल की गाड़ियों पहुंची।

Spread the love

मध्यप्रदेश:- मंत्रालय भवन की इमारत में लगी आग,यहां रखे हैं कई जरूरी दस्तावेज, मौके पर 4 दमकल की गाड़ियों पहुंची।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में शनिवार सुबह आग लग गई। आग वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 गेट के सामने पुरानी बिल्डिंग में लगी है। तीसरे फ्लोर पर लगी आग हवा की वजह से तेजी फैल रही है। यहां पर सरकारी कामों से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए है। आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर अमला मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना को देखते हुए फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

सफाई कर्मियों ने दी सूचना-
पांच और छह नंबर गेट के सामने सफाई कर रहे कर्मचारियों ने बिल्डिंग में धुंआ उठता देखा। जिसके बाद मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मंत्रालय में शनिवार को छुट्टी होने की वजह से कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

इससे पहले वल्लभ भवन के पास ही स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थापना समेत कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!