लखनऊ: अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, करीब 27 करोड रू0 की कीमत की 22 किलो चरस एवं 05 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की
उ0प्र0 शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहो के विरूद्व अभियान के तहत शाहजहांपुर में लगातार मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 एवं एस0ओ0जी टीम एवं थाना रौजा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैग के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की गयी
संजीव कुमार वाजपेयी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में संयुक्त पुलिस टीम ने सैन्ट्रो कार से नेपाल से तस्करी करके शिमला ले जायी जा रही कुल 22 किलो चरस एवं 05 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गयी है । उक्त बरामद मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 करोड 50 लाख रूपये है । पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियो को एक सेन्ट्रो गाडी सहित दिऊरिया मोड (मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग ) पर समय करीब 17.45 बजे गिर0 किया गया है । उक्त पकडे गये व्यक्तियो द्वारा सैन्ट्रो कार में तेल की टंकी के बराबर एक अन्य टंकी बनवा रखी थी जिसका मुख पिछे वाली सीट के नीचे बनाया गया था उसी के अन्दर मादक पदार्थो को छिपाकर तस्करी करके ले जाया जा रहा था ।
*नाम/पता
1-सतीश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता नि0 शहजनवां थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
2-विवेक श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव नि0 विशनापुर थाना रूपैडिया जनपद बहराईच।
बरामदगी का विवरण
1-कुल 22 किलो चरस अवैध (कीमत करीब 22 करोड)
2-कुल 05 किलो 500 ग्राम फाईन क्वालिटी अफीम (कीमत 05 करोड 50 लाख रू0)
3-5200/रू0 नगद
3-एक अदद सैन्ट्रो कार नम्बर यूपी0 32डीपी 3596
4-तीन अदद मोबाईल फोन
5-आधार कार्ड/पैन कार्ड/डी0एल/एटीएक कार्ड
पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने बताया ।
दिऊरिया मोड, शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग, थाना क्षेत्र रौजा
समय करीब 17.45 बजे दिनांक 27.03.23
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0-253/2023 धारा 08/18/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना रौजा, शाहजहांपुर।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरण-पकडे गये अभिुयक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि सतीश कुमार गुप्ता मूल रूप से गोण्डा व विवेक श्रीवास्तव बहराईच का रहने वाले है दोनो आपस में दोस्त है। सतीश गुप्ता की ससुराल नेपाल की है तथा वर्तमान में वह अपनी पत्नी के साथ नेपाल मे ही रहता है । उक्त मादक पदार्थ इन दोनो को नेपाल में रहने वाले अशरफ व शराफत दो व्यक्तियो द्वारा गाडी में केवटी तैयार कराकर उसके अन्दर रखकर तथा बैग में रखकर दी गयी थी उक्त माल को इन्हे शिमला एवं कैराना में दो अलग अलग स्थानो पर डिलीवर करना था । जब ये लोग शिमला/कैराना पहॅुच जाते तो वही पर जाने के बाद अशरफ व शराफत इन्हे बताते कि माल कब और किसको देना है । जब हम लोग नेपाल से बार्डर पार करके बहराईच, लखीमपुर खीरी होते हुये शाहजहांपुर पहुंचे तो पुलिस टीम द्वारा रास्ते में ही पकड लिया गया है।
पुलिस टीम का विवरणः-*
(एस0टी0एफ0 लखनऊ) (एस0ओ0जी टीम,शाहजहांपुर)
1-उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश सिंह । 1-उ0नि0 श्री रोहित कुमार, प्रभारी
2-मु0आ0 सुनील राय 2-मु0आ0 सुशील कुमार शर्मा
3-मु0आ0 नीरज मिश्र 3-मु0आ0 राजाराम पाल सिंह
4-मु0आ0 प्रभात कुमार 4-मु0आ0 उदयवीर सिंह
5-मु0आ0 बिजेन्द्र राय 5-मु0आ0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
6-का0 प्रदीप चैधरी 6-मु0आ0 तौसीम हैदर
7-चालक नागेश व चा0 नीरज 7-मु0आ0 विपिन कुमार
(थाना रौजा पुलिस) 8-मु0आ0 रामसंजीवन
1-प्रभारी निरी0 श्री के0बी0 सिंह रोजा 9-का0 दिलीप कुमार
2-उ0नि0 श्री नीरज कुमार 10-चालक कपिल ठाकुर
3-का0 इकबाल हैदर 11-का0शिवम कुमार,का0मुकुल सर्विलांस