ब्रेकिंग न्यूज :

LS Speaker- ओम बिरला को चुना गया लोकसभा का अध्यक्ष,ओम बिरला को प्रधानमंत्री मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए, बिरला के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Spread the love

LS Speaker- ओम बिरला को चुना गया लोकसभा का अध्यक्ष,ओम बिरला को प्रधानमंत्री मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए, बिरला के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

भाजपा सांसद और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विपक्ष की ओर से के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया।

इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए प्रस्ताव का सभी के सामने रखा। ध्वनिमत के आधार पर उन्होंने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान खास बात यह भी रही कि आम बिरला को आसन तक ले जाने के लिए पीएम मोदी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी साथ आए। राहुल को बीती रात ही कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है।

बिरला के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड
पांचवीं बार ऐसा हो रहा है कि कोई अध्यक्ष एक लोकसभा से अधिक कार्यकाल तक इस पद पर आसीन रहेगा। कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ एकमात्र ऐसे पीठासीन अधिकारी रहे, जिन्होंने सातवीं और आठवीं लोकसभा में दो कार्यकाल पूरे किए हैं।

राहुल बीती रात ही चुने गए नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार की रात को ही राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना। 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के 44 व 17वीं में 52 सांसद जीते थे। इस बार पार्टी के 99 सांसद जीते हैं। हालांकि राहुल गांधी की ओर से वायनाड सीट खाली करने से यह संख्या 98 रह गई है। इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए यह पर्याप्त है।

और पढ़े  'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' :- भारत के प्रधानमंत्री मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!