कैमरे में कैद हुई लाइव मौत,कुछ ऐसी मौत होती हैं जो यादगार बन जाती हैं, देखें मौत का लाइव वीडियो।।
शाहजहांपुर:-
मौत तो हर शख्स को एक ना एक दिन आना ही है ,मगर कुछ ऐसी मौत होती हैं जो यादगार बन जाती हैं । जिनको देखकर
एहसास होता है कि जिंदगी की हकीकत क्या है । खुशियों के माहौल में आपके साथ मौजूद व्यक्ति खुशियों को सेलिब्रेट करते करते अचानक ही जब कैमरे के सामने ही लाइव मौत से
दो चार होता है तो मरने वाले के साथ ही मौजूदा लोग भी जिंदगी की हकीकत को देखकर घबरा जाते हैं।
ऐसी ही एक मौत का लाइव वीडियो शाहजहांपुर के कलान से सामने आया । शादी की महफिल में नाचते हुए युवक कि कैमरे के सामने लाइव मौत हो गई । शादी में खुशियों को सेलिब्रेट कर रहा युवक अपने साथी के साथ डांस करते मौत हो ग करते काल के गाल में समा गया । मगर शादी के माहौल में डांस के सेलिब्रेशन डांस करने वाले लोगों को देर तक इस बात का इल्म नहीं हुआ कि वह जिसके साथ डांस कर रहे थे, अब इस दुनिया से कूच कर गया ।
डांस करते समय मौत की घटना कैमरे में हुई कैद हो गई और जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने हैरत के साथ इस सच को भी कबूल किया कि मौत और जिंदगी के बीच एक सांस के सोसे की कहानी है ।
यूपी के शाहजहांपुर के गाँव गोकुलनगला थाना कलान क्षेत्र में बीती रात शादी में डीजे पर डांस करते हुए 24 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक एटा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का नाम संजय वर्मा उर्फ सन्जू है । वह अपने भाई रंजीत की साली की बारात में शाहजहांपुर आया था। युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं ।
इस संबंध में चिकित्सकों की मानें तो डांस करते समय तेरा वास किशोर से दिल की धड़कन बढ़ जाती है और शरीर में थकावट भी महसूस होती है जिसको लेकर जोश में इंसान होश खो देता है और जब तक उसको इस बात का एहसास होता है तब तक सीवियर हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो जाती है