लालकुआं- होगा बड़ा खुलासा”कैसे खेला जा रहा है लालकुआं में रेत में काली राख की मिलावट का खेल”
लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत कई स्टोन क्रेशरों में ट्रक और ट्रालियों से पहुंच रही है सेंचुरी पेपर मिल की काली राख”गड्ढे भरने के नाम पर पहुंच रही है काली राख”खेला जा रहा है रेत में काली राख की मिलावट का खेल।
सूत्रों की माने तो स्टोन क्रशरों में सेंचुरी पेपर मिल की काली राख मिल रही है क्रेशरों की रेत में “भवन निर्माणकारियों एंव आम जनता के साथ हो रहा है बड़ा धोखा”करेंगे मिलावट खोर स्टोन क्रेशरों का विडियो के साथ बड़ा खुलासा।
लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत नामीग्रमी स्टोन क्रशरों में पहुंच रही है सेंचुरी पेपर मिल की काली राख”दिन के उजाले में चोरी चुपके खेला जा रहा है मिलावट का खेल”प्रशासन मौन।
लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत कई स्टोन क्रेशरों में खोदे गये है विशालकाय गड्डे”गढ़ों में भारी जा रही है सेंचुरी पेपर मिल की काली राख”कई स्टोन क्रशरों में रेत में मिलाई जा रही है मिल की काली राख”लूट रहा है आम आदमी।
सूत्रों की माने तो सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक हाईवे पर बेधड़क दौड़ रही हैं काली राख से लदी ओवरललोड़ ट्रक और ट्रालियां”स्टोन क्रशरों में जा रही सेंचुरी पेपर की काली राख”