
लालकुआं अपडेट- शादी समारोह में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के युवा नेता,जमकर हुई हाथापाई
लालकुआं नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में आयोजित एक शादी समारोह में भिड़े कांग्रेस और भाजपा के युवा नेता” नगर पंचायत के सभासद एवं युवा कांग्रेस नेता और भाजपा मंडल महामंत्री के बीच हुई जमकर हाथापाई-सूत्र।
लालकुआं नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित एनडी तिवारी बैकट हाल में आयोजित एक शादी समारोह में मामूली सी बात को लेकर भिड़े कांग्रेस और भाजपा के युवा नेता”वर्तमान सभासद और भाजपा मंडल महामंत्री के बीच जमकर हुई हाथापाई” मौजूद लोगों ने किया बीच-बचाव–सूत्र।
लालकुआं के अम्बेडकर नगर में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच हुई मारपीट का मामला बताया जा रहा है दो दिन पुराना” फिलहाल यहां पुरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ – सूत्र।