लालकुआं: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देश नहीं मानती लालकुआं पुलिस।।
लालकुआं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार द्वारा दिए दिशा-निर्देश के वाबजूद लालकुआं पुलिस उनके आदेश को नहीं मानती दिख रही है कहे तो पुलिस उनके आदेशों को दरकिनार करती जरूर दिख रही है।
ताजा मामला खालिस्तान नेता अमृतपाल सिंह से जुड़ा जहां बीते दिनों उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने खालिस्तान नेता अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की आंशका जताते हुए प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिलों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए थे साथ ही इन जिलों के आसपास के जिलें की पुलिस को भी अलर्ट रहने और संघन चेकिंग अभियान करने के आदेश किए थे लेकिन डीजीपी के आदेश को दो दिन भी पुरा नही हुआ और कोतवाली पुलिस ने आदेशों की हवा निकाल दी। हमारे द्वारा आज दिन में लालकुआं पुलिस के चेकपोस्टों पर 
सिक्योरिटी का हाल जाना जहां नैनीताल बरेली को जाने वाले हाईवे पर बने लालकुआं पुलिस के चेकपोस्ट पर सुरक्षा के नाम पर एक सिपाही और एक होमगार्ड की तैनाती की जो चेकपोस्ट पर मौजूद जरूर थे लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद छोटे ,बड़े वाहन रफ्तार से गुजर रहे न ही उनकी चेकिंग ना ही वाहनों को रोकने के लिए कोई बैरिकेडिंग का इंतजाम चेकपोस्ट पर था।
बताते चलें कि बर्षो पूर्व भी खूंखार अपराधी चंगेज खान लालकुआं में आकर आ छुपा था जो लम्बे समय तक लालकुआं रहकर अपने काम अंजाम दे रहा था जिसे बाद लालकुआं पुलिस ने उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा और जेल भेजा सवाल यहां है अगर पुलिस इसी तरह लापरवाह बनी रही तो खालिस्तान नेता अमृतपाल सिंह जैसे अपराधियों के लिए लालकुआं एक सुरक्षित स्थान होगा फिलहाल पुलिस द्वारा डीजीपी के आदेश को दरकिनार किया जा रहा जो अपने आप में एक बड़ा सवाल।







