लालकुआं: रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान
शहर सहित इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। खाना बनाने के लिए उपभोक्ताओं को लकड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है सर्दी के सीजन में गैस की आपूर्ति में कमी से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को एक सप्ताह से सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। जिसके चलते लोगों को सिलेंडर कालाबजारी में अधिक दामों पर खरीदना पड़ रहा है।
बताते चलें कि लालकुआं स्थित सुरुचि इंडियन गैस एजेंसी में हुई सिलेंडरों की गड़बड़ी के बाद से कम्पनी द्वारा ऐजेंसी की गैस सिलेंडर की आपूर्ति बंद कर दी गई जिसके बाद गैस कम्पनी ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी की जिम्मेदारी गौरापढ़ाव की आशीर्वाद और नगला की राधे-राधे इडियन गैस सर्विस को सौंपा दी, लेकिन उनके द्वारा भी उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की जा रही है जिससे गैस उपभोक्ता काफी परेशान हैं।
आपको बता दें कि लालकुआं की सुरूचि इंडेन गैस ऐजेंसी में लगभग 18 हजार उपभोक्ता का नाम दर्ज है जिसमें मोतीनगर, बेरीपढ़ाव, हल्दूचौड़ व
बिन्दुखत्ता के साथ ही लालकुआं शहर के गैस उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं को सुरूचि इंडिन गैस ऐजेंसी गैस सिलेंडर डिलीवरी करती है लेकिन बीते दिनों लोगों की शिकायत पर कम्पनी द्वारा कि गई कार्रवाई में ऐजेंसी में गैस सिलेंडरों में पाई गई गड़बड़ी के बाद कम्पनी ने सुरूचि इंडियन गैस ऐजेंसी की सप्लाई पुरी तरह से बंद कर दी जिसके बाद से क्षेत्र में भारी गैस की किल्लत पैदा हो गई। लोगों को एक सप्ताह से गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में कम्पनी तथा जिला पूर्ति विभाग भी कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते परेशान लोग खाना बनाने के लिए लकड़ी की मदद से चूल्हे का उपयोग करने को मजबूर हैं।
इधर गैस उपभोक्ता अजय कुमार, सुखवीर सिंह, रवि कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, रामसिंह,राधेश्माम ने बताया कि हम लोग पिछले पांच दिन से गैस लेने के लिए एजेंसी से लेकर गोदाम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन गैस नहीं मिल पा रही है तथा जिन ऐजेंसियों को गैस बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह भी सिर्फ खाना पूर्ति करती दिखाई दे रही हैं तथा गैस वितरण करने वाले उन्हें गैस ना देकर सिर्फ टरका रहे हैं। ऐसे में हम लोगों के परिवार को दो वक्त का खाना बनाने के लिए इधर-उधर से लकड़ियों का इंतजाम कर चुल्हे पर खाना पकाना पड़ रहा है।
इधर जिला पूर्ति अधिकारी मोहित कठयात ने बताया कि बीते दिनों हुई ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते व्यवस्था लड़खड़ा गई है जिसके चलते गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। एक-दो दिन में समस्या सामान्य हो जाएगी तथा गैस की किल्लत को भी दूर कर दिया जाएगा।
वही इधर युवा नेता भुवन पाडे ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में हो रही गैस की किल्लत को लेकर एक ज्ञापन संबंधित विभाग के उच्चअधिकारियों को भेजा जाएगा अगर फिर भी समस्या दूर नही होती है तो गैस कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।