लालकुआं: मुख्यमंत्री धामी का 1 साल बेमिसाल,धामी सरकार ने किए कई ऐतिहासिक कार्य ।

Spread the love

लालकुआं: मुख्यमंत्री धामी का 1 साल बेमिसाल,धामी सरकार ने किए कई ऐतिहासिक कार्य ।

लालकुआं भारतीय जनता पार्टी नैनीताल दिशा कामेटी के डायरेक्टर एवं ओबीसी मोर्चा के बागेश्वर जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ देबू भाई ने भाजपा प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार को बेहतर सरकार बताया।
यहां अपने निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी नैनीताल दिशा कामेटी के डायरेक्टर एवं ओबीसी मोर्चा के बागेश्वर जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ देबू भाई ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बर्ष में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और राज्य ने विकास के नये आयाम छूए है उन्होंने कहा कि बीते एक बर्ष में भाजपा के खाते में कई उपलब्धियां दर्ज हुई है तथा कई निर्णय दूसरे राज्यों के लिए भी नज़ीर बने। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी सख्त कानून देश में पहली बार उत्तराखंड में आया है और इससे युवा और पुरा प्रदेश खुश है यहां तक कि दुसरे राज्य भी इस कानून को लेकर उत्साहित हैं और अपने राज्य में लागू कर सकते हैं वहीं उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के जीरो टॉलरेंस की नीति का भी पूरी पारदर्शिता के साथ अनुपालन किया गया है तथा कठोर धर्मांतरण कानून हो या समान नागरिक आचार संहिता का कानून में उनकी बेहतर पहल है उन्होंने कहा कि महिला क्षैतिज आरक्षण और आन्दोलनकारियों को आरक्षण बड़ी उपलब्धि है इसके अलावा उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले कि गौला नदी सहित ऊधम सिंह नगर की कई नदियां की लीज अवधि बढ़ाकर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ऐतिहासिक कार्य किया है तथा वहीं खनन की राॅयल्टि को दरों भी को एक समान किया है इसके साथ ही केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी बिन्दूखत्ता सहित कई गांवों को राजस्व गांव दर्जा देने के लिए बड़ी पहल की है जो बहुत बड़ा क़दम है उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को आभार एवं धन्यवाद दिया। वही उन्होंने ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य काराये जा रहें उनके द्वारा गांव गांव सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता कि विघुत कनेक्शन की समास्या भी क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रयासों से दुर हुईं हैं इसके लिए उन्होंने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का भी आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश एवं लालकुआं विधानसभा वासियों को हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

और पढ़े  देहरादून: त्रिपुरा के छात्र की हत्या- CM धामी ने कहा-ऐसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं, आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *