लालकुआं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट व वरिष्ठ व्यापारी नेता अनूप भाटिया के बाद अब युवा व्यापारी नेता अमित कुमार गोयल ने की दावेदारी पेश” व्यापारियों की मांग पर कि दावेदारी पेश।
लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर युवा व्यापारी नेता अमित कुमार गोयल ने कि दावेदारी पेश” लालकुआ नगर के प्रमुख व्यवसाई बेगराज गोयल के पुत्र है युवा व्यापारी नेता अमित कुमार गोयल” अमित कुमार गोयल कि व्यापारियों में है मजबूत पकड़।
आगामी 31 मई को होने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में 3 बड़े नेताओं में होगी टक्कर”अमित कुमार गोयल के चुनाव लड़ने से बढ़ सकती हैं दोनों ही दावेदारों कि मुश्किलें'”नगर का बड़ा व्यापारी खेमा है अमित कुमार गोयल के समर्थन में।
लालकुआ व्यापारियों के उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सदा आगे रहकर करूंगा विरोध”व्यापारी हित के लिए बढ़कर चढ़कर करगें कार्य” व्यापारियों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगा खड़ा –अमित कुमार गोयल