अयोध्या-
पुलिस को दी तहरीर में शहर के दिलकुशा राठहवेली निवासी गुलशन बानो (30) ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले रौनाही के महौली निवासी सद्दाम से हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। उसने मार्च 2021 में महिला थाने पर अपने पति व उसके घर वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
उसने आरोप लगाया कि बिना तलाक हुए ही उनके पति गोंडा की एक महिला से दूसरा विवाह करना चाह रहे थे। वह 11 अक्तूबर को गोंडा स्थित उनके घर गई।
वहां महिला तरननुम, उसके पिता गुलहसन, मां किसमतुल्ला, भाई मेराज को सारी असलियत बताई व शादी करने से मना किया। इस पर उन सभी ने उन्हें मारपीट कर वहां से भगा दिया। इसके बाद 26 नवंबर को उसके पति सद्दाम ने दूसरा विवाह कर लिया।
इसमें उनके ससुर खलील, मां मेहरुलनिशां, बहन जाहिदा व भाइयों का सहयोग रहा। कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता की तहरीर पर सद्दाम, खलील, मेहरुल निशा, जाहिदा, गुलहसन, किसमतुल, तरन्नुम व मेराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।