खरोरा: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के योजना के तहत अंतर्गत कराटे का प्रशिक्षण
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा वि.ख. तिल्दा में अध्ययनरत छात्राओं को शासन के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के अंतर्गत कराटे प्रक्षिण दिया जा रहा है। कराटे प्रशिक्षक भोज कुमारी पाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए क ई प्रकार की टेक्निक सिखाई जा रही है जैसे पीछे से हमला करने पर हमला वर को कैसे जवाब देना है,बेड टच होने पर उन्हें कैसे निपटना है इसकी जानकारी दी जा रही है। शाला के प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने बताया कि शाला की सभी छात्राएं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक हो रही है। इस संबंध में संस्था के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे डटकर मुकाबला किया जाना है इसे प्रशिक्षण के द्वारा सीख रही हैं।स्वछता मंत्री दुर्गा यादव ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पालक चिंतित रहते हैं क ई बार बार उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता लेकिन कराटे प्रक्षिण के माध्यम से उनकी चिंताएं दूर हो गई है। कराटे प्रक्षिण का निरीक्षण संकुल समन्वयक ए के पुष्पकार एवं संकुल प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद जायसवाल द्वारा किया जाता है।
संकुल समन्वयक ने बताया कि संकुल केन्द्र असौंदा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिठिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौंदा में आत्मरक्षा कराटे प्रक्षिण संचालित है इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में शिक्षक मनीष कांत वर्मा, शिवकुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र चन्द्राकार, दशरथ हिरवानी सरपंच राजेश साहू, शाला के सभी छात्र छात्राएं अपना योगदान दे रहे हैं।