मोहाली जिले के सोहाना में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान के प्रमोटर 30 साल के दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया को कुछ हमलावरों ने नजदीक से कई गोलियां मारीं। एक गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने साेशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है। कहा है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह ने गैंगवार की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि हमलावर तीन से चार थे और उन्होंने चार से पांच राउंड फायर किए। सभी बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर भागे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फ्लड लाइड के बीच खिलाड़ी मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे होते हैं। इसी दौरान गोलियां चलने की आवाज आती है। पहले तो लोग पटाखों की आवाज समझते हैं लेकिन चीख पुकार मचने के बाद वहां भगदड़ मच जाती है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग प्रशंसक बनकर राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे और सेल्फी लेने के बहाने नजदीक आए और गोलियां मार दीं। पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए पैरी हत्याकांड में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था और अब इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। 10 दिन के भीतर हुई दो वारदातों की वजह ट्राइसिटी में पुलिस अलर्ट पर है।
मनकीरत औलख ने बतौर मुख्य मेहमान पहुंचना था
यह टूर्नामेंट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना द्वारा आयोजित किया गया था। 12 दिसंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसंबर को था। घटना के समय टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण चल रहा था और फायरिंग की आवाजें कैमरों में कैद हो गई हैं। पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य मेहमान शामिल होना था, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया।
सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लिया: बंबीहा गैंग
बंबीका गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। आज जो मोहाली में कबड्डी कप में राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोनीबल, सगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह राणा बलाचौरिया हमारे एंटी जग्गू और लॉरेंस के साथ संबंध रखता था। मूसेवाला के हत्यारों का साथ दिया था और उसके कातिल को रहने के लिए जगह दिलवाई थी। आज राणा बलाचौरिया को मारकर हमने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया। यह काम हमारे भाई मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर ने किया है। कबड्डी में जग्गू और हैरी का दखल नहीं चाहिए। आज से सभी खिलाड़ियों और उनके माता-पिता को विनती है कि कोई भी जग्गू और हैरी की टीम में न खेले, वरना नतीजा ऐसे ही मिलेगा।
खेल आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना पंजाब में खेल आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाल ही में कई कबड्डी टूर्नामेंट सुरक्षा कारणों से रद्द किए गए थे, और अब इस घटना ने पुलिस और आयोजकों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। मोहाली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है और पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।








