2 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा
एनटीए के अनुसार, जेईई मेन सेशन-2 के लिए 10,61,840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,92,350 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जेईई मेन 2025 के सेशन 2 के पेपर 1 का आयोजन देशभर में 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को किया गया था। इस परीक्षा के लिए भारत के 285 शहरों और विदेश के 15 शहरों को मिलाकर कुल 531 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। 2 से 7 अप्रैल के बीच पेपर 1 दो शिफ्ट्स में आयोजित हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली। जबकि 8 अप्रैल को परीक्षा केवल एक शिफ्ट में, दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराई गई। इसके बाद, पेपर 2A और 2B की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई, जो एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई।
पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर-की, प्रश्नपत्र और उत्तर परीक्षा के तुरंत बाद जारी किए गए थे और छात्रों से आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं।
JEE Main Result 2025: कैसे चेक करें?
- जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
- इसके बाद “Submit” पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।