यूपी में IPS अधिकारियों का तबादला: DIG वैभव कुमार कृष्ण को मिली नई जिम्मेदारी, देखें किसे कहां की मिली कमान?

Spread the love

 

योगी सरकार ने देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए उनमें डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण और आईपीएस सुनील सिंह शामिल हैं। डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले में नए डीआईजी की तैनाती मिली है। ये अभी तक आजमगढ़ में तैनात थे। वहीं सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। इनकी तैनाती अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर थी।

इससे पहले गुरुवार की देर रात योगी सरकार ने 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है।

 

संजय प्रसाद से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस ले लिया गया था। तभी से यह माना जा रहा था कि उन्हें कभी भी यह चार्ज फिर से दिया जा सकता है। दीपक कुमार को वित्त व माध्यिमक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है। वहीं डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी और उन्हें समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।

दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग व वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इनको मिली ये जिम्मेदारी

वहीं एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन, अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक प्रशाएन एवं प्रबंधन अकादमी तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान से प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

और पढ़े  अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी- सपा को नहीं थी अयोध्या का विकास कराने की फुर्सत..,आज पूरी तरह बदल गई रामनगरी


Spread the love
error: Content is protected !!