आईपीएल 2026- 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी, सिर्फ 2 भारतीयों का बेस प्राइस ₹2 करोड़, ग्रीन सेट-1 में

Spread the love

 

ईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार ऑक्शन 16 दिसंबर को अबूधाबी में भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे- UAE समय) से शुरू होगा। कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

 

कितने खिलाड़ी उपलब्ध?
शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 350 खिलाड़ियों में से 240 भारतीय खिलाड़ी और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, जो बताता है कि इस बार ऑक्शन में नए टैलेंट की भरमार होगी।

कैटेगरी-वाइज ब्रेकडाउन:

प्रकार खिलाड़ियों की संख्या
कैप्ड भारतीय खिलाड़ी 16
कैप्ड विदेशी खिलाड़ी 96
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 224
अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी 14
कुल 350

 

 

बेस प्राइस ब्रैकेट- कितने खिलाड़ी किस कैटेगरी में?सबसे बड़ा रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये का है और 40 खिलाड़ियों ने यही ब्रैकेट चुना है। इसके अलावा 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले नौ खिलाड़ी हैं, जबकि 1.25 करोड़ की बेस प्राइस वाले चार और एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 17 खिलाड़ी हैं।

बेस प्राइस (लाख में) खिलाड़ी
200 40
150 9
125 4
100 17
75 42
50 4
40 7
30 227
कुल 350

 

स्टार खिलाड़ी और खास अपडेट्स

  • वेंकटेश और रवि बिश्नोई ऐसे केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ है।
  • कैमरन ग्रीन को इस बार सबसे महंगा पिक माना जा रहा है और वह पहले सेट में शामिल रहेंगे। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है।
  • क्विंटन डिकॉक, दुनिथ वेलालगे और जॉर्ज लिंडे को फ्रेंचाइजी रिक्वेस्ट के बाद अंतिम सूची में जोड़ा गया है।
और पढ़े  IPL 2026 नीलामी: आईपीएल नीलामी में किस देश के कितने खिलाड़ी? पूरी लिस्ट, भारत के बाद इंग्लैंड से सबसे ज्यादा

कुल 35 खिलाड़ियों को अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया है।

 

 

ऑक्शन फॉर्मेट
ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी से होगी। इनमें पहले बल्लेबाज, फिर ऑल-राउंडर, फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज, फिर तेज गेंदबाज और आखिर में स्पिनर आएंगे। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी। 70वें नंबर के खिलाड़ी के बाद एक्सलरेटेड नीलामी शुरू होगी।

फ्रेंचाइजी पर्स और स्लॉट्स
10 फ्रेंचाइजी के पास कुल77 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्सके पास सबसे बड़ा पर्स है। उनके पर्स में ₹64.30 करोड़ रुपये हैं और उनके पास सबसे अधिक 13 (जिसमें 6 ओवरसीज स्लॉट शामिल)स्लॉट भी उपलब्ध हैं।

सभी 10 टीमों के पास उपलब्ध पर्स

टीम उपलब्ध पर्स (करोड़ रुपये में)
लखनऊ सुपर जाएंट्स 22.95
राजस्थान रॉयल्स 16.05
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 16.4
कोलकाता नाइट राइडर्स 64.3
मुंबई इंडियंस 2.75
चेन्नई सुपर किंग्स 43.4
दिल्ली कैपिटल्स 21.80
गुजरात टाइटंस 12.9
पंजाब किंग्स 11.5

 

 

पृथ्वी शॉ और सरफराज भी पहले सेट में
पहले सेट में शामिल खिलाड़ियों की सूची में भारत और मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है। शॉ ने 2018 से 2024 तक लगातार आईपीएल खेला, लेकिन पिछली नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे। वहीं सरफराज खान ने 2021 के बाद आईपीएल नहीं खेला है। घरेलू खिलाड़ियों में, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वालों में शामिल कुणाल चंदेला और अशोक कुमार भी अंतिम सूची का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड के 21 और ऑस्ट्रेलिया के 19 खिलाड़ी
कुल 21 इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं, जिनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, लियाम लिविंगस्टोन और टेस्ट ओपनर बेन डकेट जैसे नाम शामिल हैं। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले खिलाड़ियों में माने जा रहे कैमरन ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नाम हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य 18 खिलाड़ियों में जोस इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली और ब्यू वेबस्टर प्रमुख नाम हैं।
द. अफ्रीका के 15 और वेस्टइंडीज के नौ खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर 15 खिलाड़ियों की सूची में हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी और ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी शामिल हैं। वेस्टइंडीज की ओर से नीलामी में मौजूद नौ खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ और शमार जोसेफ, साथ ही अकीम ऑगस्टे, शाई होप और रोस्टन चेज शामिल हैं।

श्रीलंका के 12 और न्यूजीलैंड के 16 खिलाड़ी
श्रीलंका से कुल 12 खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा और त्रावीन मैथ्यूज शामिल हैं। इनके साथ बल्लेबाज पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा भी सूची में हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र, जिन्हें सीएसके ने रिलीज किया था, 16 कीवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और नवीन-उल-हक सहित कुल 10 खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे।

Spread the love
  • Related Posts

    IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, हासिल की 1-1 की बराबरी,तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

    Spread the love

    Spread the loveदक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में डिकॉक ने बल्ले…


    Spread the love

    IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the loveहार्दिक पांड्या के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।…


    Spread the love