Post Views: 45,241
एपल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iOS 18.4 को भारत में रिलीज कर दिया है। एपल ने भारत में iOS 18.4 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया, जिससे भारतीय यूजर्स को Apple Intelligence फीचर्स मिलेगा, हालांकि ये फीचर्स सभी iPhones के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, बल्कि केवल कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ही काम करेंगे।
किन iPhones पर मिलेगा Apple Intelligence?
एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स केवल निम्नलिखित iPhone मॉडलों में उपलब्ध होंगे
- iPhone 16 सीरीज: iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15 सीरीज: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max
Apple ने ये फीचर्स पहले अमेरिका, यूके, यूरोप और कनाडा में उपलब्ध कराए थे। अब यह फीचर भारत सहित अन्य देशों के लिए भी लॉन्च किया जा रहा है।