ब्रेकिंग न्यूज :

iOS 18.4: एपल ने लंबे इंतजार के बाद रिलीज किया 18.4, इन फोन में हो सकेगा इंस्टॉल

Spread the love

 

एपल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iOS 18.4 को भारत में रिलीज कर दिया है। एपल ने भारत में iOS 18.4 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया, जिससे भारतीय यूजर्स को Apple Intelligence फीचर्स मिलेगा, हालांकि ये फीचर्स सभी iPhones के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, बल्कि केवल कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ही काम करेंगे।

किन iPhones पर मिलेगा Apple Intelligence?

एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स केवल निम्नलिखित iPhone मॉडलों में उपलब्ध होंगे
  • iPhone 16 सीरीज: iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 15 सीरीज: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max
Apple ने ये फीचर्स पहले अमेरिका, यूके, यूरोप और कनाडा में उपलब्ध कराए थे। अब यह फीचर भारत सहित अन्य देशों के लिए भी लॉन्च किया जा रहा है।

Apple Intelligence के प्रमुख फीचर्स

  • Writing Tools- टेक्स्ट को रीराइट, प्रूफरीड और समरी करने की सुविधा (Mail, Messages, Notes और अन्य एप्स में)।
  • Smart Reply- त्वरित और स्मार्ट जवाब सुझाने वाला फीचर।
  • Clean Up- तस्वीरों से अनचाही वस्तुओं को हटाने की सुविधा।
  • Genmoji- कस्टम इमोजी बनाने की सुविधा।
  • Image Playground- विभिन्न थीम के साथ कस्टम इमेज बनाने की सुविधा।
  • Visual Intelligence- कैमरा से किसी चीज पर पॉइंट करने पर जानकारी प्राप्त करना (जैसे किसी फूल का नाम और उसकी देखभाल के तरीके)।

Siri में बड़े सुधार

अब Siri को टाइप करके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और वॉयस व टेक्स्ट इनपुट के बीच स्विच कर सकते हैं। Siri अब कंटेक्स्ट को याद रख सकती है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी। Apple ने Siri और Writing Tools में ChatGPT का भी इंटीग्रेशन किया है, जिससे उपयोगकर्ता कंटेंट जेनरेट या इमेज विश्लेषण कर सकते हैं।
और पढ़े  बॉम्बे हाईकोर्ट: बॉम्बे हाईकोर्ट से पॉलिसीधारकों को मिली बड़ी राहत, इलाज के लिए मिले मुआवजे से नहीं कटेगी मेडिक्लेम राशि
error: Content is protected !!