श्रद्धा वालकर की मौत की खबर सामने आने के बाद कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स इसे भुनाने में लग गए है। सोमवार को मौत के खुलासे के बाद से ही सोशल साइट्स पर इस मामले को लेकर लोगों में भारी विरोध चल रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा वालकर के नाम से कई अकाउंट बना लिए हैं। अकाउंट्स पर श्रद्धा की फोटो को अपलोड किया जा रहा है और फॉलोअर्स बढ़ाए जा रहे हैं। कुछ अकाउंट्स पर तो कुछ ही घंटों में फॉलोअर्स की संख्या में सैकड़ों के हिसाब से इजाफा हो रहा है। कुछ समय बाद इंस्टाग्राम यूजर्स अकाउंट्स का नाम बदलकर फोटो हटा देते हैं और अपने निजी काम में ले लेते हैं।
इस बात का इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को पता नहीं चलता है। इसी का फायदा उठाकर लोग हजारों में फॉलोअर्स करके कमाई करनी शुरू कर देते है। श्रद्धा वालकर अपने निजी अकाउंट्स पर घूमने से जुड़ी फोटो व वीडियो को डाला करती थी।
INSTAGRAM: फॉलोअर्स बढ़ाने का चल रहा है ऐसा बाजार, कुछ लालची श्रद्धा वालकर के नाम से बना रहे है इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट्स,फॉलोअर्स बढ़ाकर फिर ऐसे कर रहे कमाई
