इंदौर- भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, 2 की मौत, एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा

Spread the love

 

 

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, पुलिस ने दो की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि ट्रक एक किमी तक लोगों को घसीटता हुआ गया है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। एसीपी अमित सिंह ने अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है। ट्रक खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद भी बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शी का दावा, 7 से 8 लोगों की मौत हुई
सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक भी फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब तीन लोगों की मौत हुई है और 5 से 7 के मरने की आशंका है।

Indore News Major truck accident sadak hadsa Airport Road

टक्कर के बाद ट्रक में फंसी बाइक से आग लगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

और पढ़े  इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

 

शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर तक मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर चौराहे तक कई वाहनों, जिनमें कारें, ई रिक्शा व बाइक सवार शामिल हैं, को रौंद डाला। हादसे के बाद मौके पर घायलों का खून व वाहनों के कांच बिखरे पड़े थे। 

 

क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भीषण हादसा एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के पास हुआ। एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक कई लोग ट्रक की चपेट में आ चुके थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

Indore News Major truck accident sadak hadsa Airport Road

ये हुए घायल
पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार।
अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, उम्र 35 साल, निवासी अमर पैलेस।
अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, उम्र 71 साल, निवासी लीड्स एरोड्रम।
काजल पति अशोक गोपालानी, उम्र 63 साल।
अंकिता पति रितेश गोपालानी, उम्र 30 साल।
संविद पिता रितेश दुधानी।

बचाव और राहत कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। 

 

चार घायलों की हालत नाजुक
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि चार घायलों की हालत की हालत नाजुक है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। दो घायलों को एमवाय में रेफर किया गया है।

और पढ़े  इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

Spread the love
  • Related Posts

    इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

    Spread the love

    Spread the loveभागीरथपुरा में दूषित पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला सप्ताहभर से जारी था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज करने के बजाए मौतें छुपाता रहा। लोग बीमार…


    Spread the love

    सतवास में हालात बेकाबू, दंपती ने लगाई खुद को आग, JCB पर भीड़ के पथराव के बाद जान बचाकर भागी टीम

    Spread the love

    Spread the love   देवास जिले के सतवास नगर के वार्ड क्रमांक 5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए। सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर…


    Spread the love