महामुकाबले में भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी
सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। दोनों को हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान ने ने भी दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर चार चरण का मैच शुरू हो गया है। पाकिस्तान इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा है और उसके लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से शुरुआत की है। हार्दिक की पहली गेंद साहिबजादा के हाथ में लगी जिस वजह से मैदान पर फिजियो बुलाना पड़ा है।









