भारत-पाक: हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख का दुनिया को दिया संदेश

Spread the love

 

 

परेशन सिंदूर’ के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को सैन्य व कूटनीतिक मोर्चों पर करारा जवाब दिया है। इस बहुआयामी ऑपरेशन में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया और पाकिस्तान को सैन्य और गैर-सैन्य दोनों माध्यमों से पछाड़ दिया। मोदी सरकार ने अपने कड़े फैसलों से न सिर्फ पाकिस्तान को कूटनीतिक और आर्थिक रूप से अलग-थलग किया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ अपने कठोर रुख को भी विश्व पटल पर स्पष्ट कर दिया।

गैर सैन्य कार्रवाई करते हुए भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार किया। इससे पाकिस्तान की कृषि, जल आपूर्ति और ऊर्जा उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा। इसके साथ ही अटारी-वाघा सीमा और द्विपक्षीय व्यापार बंद कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें देश से निकाला और पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया, जिससे पाकिस्तान की सांस्कृतिक पहुंच भी समाप्त हो गई। सैन्य मोर्चे पर भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इसमें पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरिदके जैसे चार बड़े गढ़ और पीओके में मुजफ्फराबाद व कोटली जैसे पांच अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों में इन्हें तैयार किया था और यहां आतंकियों की नर्सरी चलाता था।  ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा जैसे संगठनों के मुख्यालय थे। वहीं एलओसी पर पाकिस्तानी गोलाबारी के जवाब में भारत ने सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी बंकर और पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नष्ट किया।

और पढ़े  News: देशभक्ति की ऐसी मिठास, मिठाइयों से हटे 'पाक', जुड़ा 'श्री' का सम्मान

 

दुश्मन का ध्यान भटकाया फिर किया गया वार
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले का उचित बदला लेने के लिए खुद ऑपरेशन सिंदूर का बढ़कर नेतृत्व किया। हमले के समय एक नियोजित विदेशी यात्रा पर विदेश में होने के बावजूद, उन्होंने तुरंत कार्यभार संभाला और भारत की उचित प्रतिक्रिया की योजना बनाई। हमले पर तत्कल जवाब देने के दबाव के आगे पीएम मोदी झुके नहीं बल्कि उन्होंने रणनीति बनाई और कुशल कूटनीति फैसलों से दुश्मन का ध्यान भटकाया। तैयारियों की रूपरेखा इस तरह रखी कि असल ऑपरेशन की तारीख का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल रहा। अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर सही समय पर सटीक जवाब दिया।

 

हर कार्रवाई ने साबित किया भारत हमेशा सही रहा

  • पहलगाम हमले के बाद की स्थिति एक और उदाहरण है जब पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई कानूनी और नैतिक रूप से सही थी।
  •  पहलगाम पर भारत की प्रतिक्रिया को इतिहास संतुलित और सैद्धांतिक रूप से याद रखेगा।

 

5 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह कर रचा इतिहास
7 से 9 मई को पाकिस्तान के ड्रोन व मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने ड्रोन से लाहौर सहित पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया। भारत की वायु  रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। 9 एवं 10 मई की रात को भारत ने नूर खान, रहीम यार खान, रफीकी, मुरिद व सियालकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के पांच शिविरों को नष्ट कर इतिहास रचा। नियंत्रण रेखा पर पूंछ-राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी के जवाब में  सेना ने आतंकी बंकरों और पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाया।

और पढ़े  Warning: जरूरी खबर आपके लिए क्रोम यूजर्स रहे सावधान! सरकार ने जारी की हाई रिस्क चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Spread the love
error: Content is protected !!