
IND vs NZ U-19 Women’s Match:-भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, T20 महिला विश्व कप फाइनल में बनाई जगह ।
भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। यहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।