रामनगरी में खेली गई सौहार्द की होली,रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकारों ने होली खेलकर देश में दिया भाईचारे का संदेश।
अयोध्या –
अयोध्या में खेली गई सौहार्द की होली, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकारों ने होली खेलकर देश में दिया भाईचारे का संदेश। बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी,रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान, सदस्य भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ,सत्येंद्र दास वेदांती,दिवाकराचार्य ने खेली सौहार्द की होली। पूरे देश में अमन चैन और सौहार्द के लिए दिया संदेश।