बेबसी:- नहीं मिली एम्बुलेंस…6 किमी पैदल ढोया शव, व्यवस्थाओं की पोल खोलती खाट पर रखी लाश

Spread the love

सुकमा जिले से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। एक ग्रामीण की मौत के बाद सरकारी अस्पताल से उसके शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई। मजबूरन परिजनों ने शव को खाट पर रखा और करीब छह किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे। इस दृश्य को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं और सरकारी व्यवस्था पर गुस्सा फूट पड़ा।

मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र के चिमलीपेंटा गांव का है। यहां रहने वाले 40 वर्षीय बारसे रामेश्वर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उनका जगरगुंडा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ था। हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार को दोबारा अस्पताल लाने की सलाह देकर शाम को उन्हें घर भेज दिया गया।

 

शुक्रवार सुबह रामेश्वर की तबीयत अचानक और बिगड़ गई। परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया, लेकिन किसी भी चालक ने मदद नहीं की। मजबूरी में परिजन उन्हें मोटरसाइकिल से जगरगुंडा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही रामेश्वर ने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन यह कहकर मना कर दिया गया कि एक चालक बीमार है और दूसरा छुट्टी पर है। हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी थी, फिर भी मदद नहीं मिली। आखिरकार परिजनों ने शव को चारपाई पर लादकर छह किलोमीटर तक पैदल सफर किया।

चिमलीपेंटा के सरपंच इरपा कृष्टा ने बताया कि रामेश्वर को हाथ पैरों में सूजन और तेज पेट दर्द की शिकायत थी। करीब एक महीने से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन समय पर सुविधा नहीं मिलने से जान चली गई। उन्होंने पूरे मामले को स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही बताया।

और पढ़े  सड़क हादसा: जशपुर में तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, कार के उड़े परखच्चे, वाहन में सवार 5 की मौत

वहीं, कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा है कि मामले की जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी। अब सवाल यह है कि जांच के भरोसे छोड़ दी गई इस संवेदनहीनता पर कब कार्रवाई होगी और गरीबों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा कब नसीब होगी।


Spread the love
  • Related Posts

    ट्रिपल मर्डर:- स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों का बर्बरता से कत्ल!, फार्महाउस में मिली लाश

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।…


    Spread the love

    सड़क हादसा: जशपुर में तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, कार के उड़े परखच्चे, वाहन में सवार 5 की मौत

    Spread the love

    Spread the loveछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 पर देर रात हुए भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के…


    Spread the love