जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम
धरती को ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे में डालने के लिए जिस तरह से मानव प्रजाति जिम्मेदार है उसी तरह प्रर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी भी मनुष्यों के ही कांधे पर है। इसी तरह के प्रर्यावरण रक्षण अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा आयोजित “हरेला महोत्सव” के अंतर्गत जिले भर में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएलवी सचेन्द्र आर्या द्वारा रेशमबाग, छड़ायल तथा दमुवाढूंगा क्षेत्र में आंवला, पाकड़, कंजी, तेजपत्ता आदि पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण और प्लास्टिक बैन का अनुरोध भी किया।