ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी- 17 नवंबर तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, हल्द्वानी के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानी,पढ़ें ये एडवाइजरी

Spread the love

कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड को देखते हुए पुलिस ने तीन दिन का डायवर्जन प्लान जारी किया है। आज से 17 नवंबर तक शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आप इस बीच हल्द्वानी या पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें।

बरेली रोड से जाने वाले वाहन
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

रामपुर रोड से जाने वाले वाहन
रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से यात्रा करेंगे। यातायात दबाव अधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए कमलुवागांजा और कालाढूंगी से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

कालाढूंगी रोड से जाने वाले वाहन
कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल/लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

और पढ़े  हल्द्वानी: ये शौक बड़ा जबरदस्त है:- अपनी गाड़ी के लिए खरीदा महंगा नंबर, लाखों में लगी '0002' की बोली; ये  इस तरह के '2000' नंबर रहे टॉप 5 में |

 

रामनगर और बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन
रामनगर, बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा) जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

12 बजे के बाद आवश्यक सेवा वाहन भी प्रतिबंधित
14 नवंबर से 17 नवंबर तक यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह से वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि को दोपहर 12 बजे तक सप्लाई पूरी करनी होगी। दोपहर 12 बजे के बाद इन वाहनों का आवागमन भी वर्जित रहेगा।

 

 

error: Content is protected !!