ब्रेकिंग न्यूज :

Haldwani- हरेला महोत्सव के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने अनेकों प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया ।

Spread the love

Haldwani- हरेला महोत्सव के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने अनेकों प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया ।

आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को हरेला महोत्सव के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कार्यालय प्रांगण में श्री बाबू लाल प्रभागीय वनाधिकारी महोदय के नेतृत्व में प्रभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनेकों प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा वनों के संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से यह अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी इसी प्रकार के वृक्षारोपण संबंधी कार्य किए जाते रहेंगे और विशेषकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी होने के नाते हमारा परम कर्तव्य बन जाता है कि हम पर्यावरण के दृष्टि से वृक्षों का रोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देवें। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री हरीकृष्ण,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री बी0 एस0 मेहता वन क्षेत्राधिकारी, छकाता, श्रीमती अंजू तिवारी, श्री अनिल कपिल, श्री रमेश सिंह नेगी, श्री मनोज कुमार पाण्डेय, मानचित्रकार, श्री हिमांशु पाठक, लेखाकार, विक्रम, वैयक्तिक सहायक सहित अनेकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया l इसी क्रम में प्रभागीय वन अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया की कल दिनांक 16 जुलाई 2023 को प्रभाग के छकाता रेंज अंतर्गत गौलापार वन क्षेत्र में हरेला महोत्सव के अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाना निर्धारित है, जिसमें समस्त क्षेत्रीय वासियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालय अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

और पढ़े  उत्तराखंड निकाय चुनाव-: मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण पर आपत्तियों का लगा अंबार,सबसे आगे हरिद्वार जिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!