हल्द्वानी- 14 फरवरी को नेशनल गेम्स समापन समारोह के लिए बना रूट डायवर्जन प्लान, ये रहेगी खास व्यवस्था

Spread the love

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को शहर में रहेंगे। नेशनल गेम्स के समापन को लेकर उस दिन के लिए शहर में यातायात का डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। छोटे वाहनों का डायवर्जन दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा, डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए जाएंगे। वे पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए निकलेंगे। अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा, क्रियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे।

इसी प्रकार रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन पंचायतघर तिराहा, देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर, कालाढूंगी होकर जाएंगे। चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने से तीनपानी फ्लाईओवर होकर जाएंगे। कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए जाएंगे।

अल्मोड़ा व भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी सितारगंज को जाने वाले समस्त वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर एक बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय, रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे। नैनीताल से मैदानी क्षेत्र रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से जाएंगे।

मुक्तेश्वर भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर एक बैंड से होते रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे। भीमताल से हल्द्वानी को आने वाले वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से होकर जाएंगे।

ये भी खास व्यवस्था

और पढ़े  देहरादून: अब सचिवालय में वर्षों से जमे अफसर हटेंगे, मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने की नई तबादला नीति लागू

– बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, आंवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन बंद।

– काठगोदाम नरीमन तिराहा से व तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर समस्त वाहन प्रतिबंधित।

– समापन कार्यक्रम स्थल गौलापार स्टेडियम में व्यक्ति पास के आधार पर ही प्रवेश।

– पास धारक समय 12:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल में पहुंच जाएं।

– पास धारक वाया नरीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

– कालाढूंगी रोड, बरेली रोड व रामपुर रोड से आने वाले पास धारक तीनपानी होकर आएंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love