हल्द्वानी:-सैनिक परिवार ने दी धरने की चेतावनी,धामी सरकार के अधिकारियों पर लगाया भू माफियाओं से साठंगांठ का आरोप।
हल्द्वानी कल एक और जहां पूरा देश कारगिल दिवस मना रहा था वहीं दूसरी और हल्द्वानी के एक पूर्व सैनिक परिवार ने सूबे की धामी सरकार के अधिकारियों पर भू माफियाओं से साठंगांठ का आरोप लगाते हुए आगामी एक अगस्त से हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठने की चेतवानी दी है पूरा मामला हल्द्वानी शहर के पटेल चौका के समीप का है जहां सरकारी नजूल भूमि पर किए गए भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण का है हल्द्वानी क्षेत्र में भू माफियाओं का खेल दिन-रात जारी है वही सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर हल्द्वानी क्षेत्र के भू-माफिया लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं उनके इस धंधे में शामिल सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी मालामाल हो रहे हैं वही शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक का परिवार लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मौन सधे हुए है वही सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही न होने से तमाम सवाल खड़े हो रहे है। वही सरकारी नजूल की भूमि पर भू माफियाओं ने तीन मंजिला इमरात खड़ी कर दी है
जिसे वह धीरे-धीरे बेच रहे हैं वही उक्त इमारत में एक होटल भी संचालित है जो अपने आप में सवाल है वही भू माफियाओं के इस गिरोह का सरगना हल्द्वानी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे नगर निगम के अधिकारियों एंव कर्मचारी का खुला संरक्षण प्राप्त है।
बताते चले कि यूं तो सूबे में भाजपा सरकार आने के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी द्वारा सरकारी नजूल और धार्मिक स्थलों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुऐ बडी कार्यवाही की थी जो आज भी जारी है लेकिन सरकार की यहां कार्यवाही हल्द्वानी में दम तोड़ती नजर आ रही क्योकि मामला रसुखदारों से जुड़ा है जिन्होने मोटी पकड़ के चलते हल्द्वानी शहर के पटेल चौक समीप सरकारी नजूल की भूमि पर अवैध तीन मंजिला इमरात का निर्माण कर डाला है वही शिकायतकर्ता द्वारा कि गई शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कागजों पर सरकार की प्राथमिकता पूरी कर रहे है वही मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर के आदेशों के बावजूद भू माफिया का होटल नजूल की भूमि पर संचालित है वही भू माफियाओं ने बिना प्राधिकरण के नक्शा पास करवायें इमरात का निर्माण कर डाला है जो अपने आप में एक सोचने का विषय है वही भू माफियाओं द्वारा नजूल कि भूमि की खुलेआम बिक्री की जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी है कि शिकायत के बाद भी इस ओर अपनी आंखें मुंदे हुए हैं।
इधर-शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक के परिवार ने नगर निगम के अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार बीते 3 वर्षो से नजूल की भूमि पर हुऐ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है लेकिन अधिकारी है कि कार्यवाही के नाम पर इस ओर अपनी आंखें मूंदे बैठे हुऐ हैं उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही लेकर कई बार मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी से लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मिल चुके हैं लेकिन उन द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो अपने में बहुत बड़ा विषय है उन्होंने चेतावनी दी है अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है तो आगमी एक अगस्त से हल्द्वानी निगम कार्यालय में उनके संपूर्ण परिवार द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इधर ,सुराज सेवा दल ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सुराज सेवा दल भी एक अगस्त से पीडिंत परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेने को मजबुर होगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।