हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों में रोजाना 40 हजार लोगों का इलाज हो रहा है सरकार द्वारा 272 जांचों को निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो इसके लिए प्रदेश में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भर्ती की जा रही है। राज्य में सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो निरंतर इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही पीपीपी मोड पर दिए गए अस्पतालों को भी सरकार वापस लेने जा रही है जिससे कि वहां पर भी बेहतर व्यवस्था की जा सके ।