ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी: भाजपा ने आयोजित किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन.

Spread the love

हल्द्वानी: भाजपा ने आयोजित किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन.

हल्द्वानी में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं से घर घर पहुंचाने का आह्वान किया गया। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने कहा कि संयुक्त मोर्चे के इस सम्मेलन में सभी मोर्चों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह महाजनसंपर्क अभियान में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं, जिससे कि आगामी 2024 में देश में सेवा सुशासन और पारदर्शी सरकार के मद्देनजर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके।

और पढ़े  उत्तराखंड: राज्य की 6,559 महिलाओं को जल्द मिलेगा रोजगार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की होगी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!