Haldwani: गौला रेंज एवं वन सुरक्षा दल द्वारा संयुक्त छापेमारी कर गौला नदी से उपखनिज की चोरी कर रहे 02 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

Spread the love

Haldwani: गौला रेंज एवं वन सुरक्षा दल द्वारा संयुक्त छापेमारी कर गौला नदी से उपखनिज की चोरी कर रहे 02 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 11.4.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना के क्रम में वन क्षेत्राधिकारी गौला श्री चंदन सिंह अधिकारी एवं वन सुरक्षा दल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, द्वारा संयुक्त रूप से आवश्यक टीम के साथ गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में समय लगभग 09:30 pm पर छापेमारी की गई। तभी रात्रि समय लगभग 10:00 pm पर बिन्दुखत्ता क्षेत्र देवी मंदिर से आगे गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में 02 ट्रैक्टर ट्रालियों में टाच की रोशनी में कुछ व्यक्तियों को उपखनिज भरते देखा गया। टीम को देख सभी व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. मौके से ट्रैक्टर संख्या UK06 CB 6242, गौला रजिस्ट्रेशन LS 7533 व टाली नम्बर UK06 CA 6819 में आरबीएम लगभग 15 कुंटल व ट्रैक्टर संख्या UK06 CB 6047, गौला रजिस्ट्रेशन LS no. अस्पष्ट टाली नं UK 06 CA 6818 में आरबीएम लगभग 25 कुंटल लदा पाया गया। *वाहन उक्त के चालक स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26-(1)छ, 41व 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया है*। वाहन उक्त को संयुक्त टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर गौला रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया. टीम में श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, उपराजिक श्री पंकज शर्मा, श्री डिकर राम, श्री नैन सिंह नेगी,श्री दीप चन्द्र आर्य, श्री शंकर दत्त पनेरू, श्री निर्मल रावत ,श्री हेम चन्द्र जोशी,श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री देवेंद्र मेहरा,श्री भुवन चन्द्र तिवारी, श्री नीरज रावत, श्री ललित बिष्ट,श्री प्रशांत कुमार , कु0 नीतू, कु0 वर्षा, वन आरक्षी, एवं श्री हयात सिंह, चंदन सिंह, दीपक बरोलिया वाहन चालक मौजूद थे। उक्त दोनों वाहनों को गौला नदी से रेंज परिसर लाने में डौली रेंज के स्टाफ द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

और पढ़े  केदारनाथ धाम: हेली एम्बुलेंस लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!