हल्दूचौड़- लालकुआं पुलिस चोरी की घटना का किया खुलासा,2 युवकों को किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्दूचौड़- लालकुआं पुलिस चोरी की घटना का किया खुलासा,2 युवकों को किया गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआँ में वादी श्री मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय दया किशन तिवारी निवासी जग्गीबंगार हल्दूचौड़ थाना लालकुआँ जिला नैनीताल द्वारा दिनांक 13/06/2024 को थाना लालकुआं पर स्वयं के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा *घर के अन्दर से 80000 रुपया की नकदी तथा ATM check book आदि चोरी* कर ले जाने की शिकायत दर्ज की गई।
जिसके आधार पर थाना लालकुआ पर मुकदमा एफआईआर नम्बर -137/24 *धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत* कर विवेचना और उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी को सुपुर्द कर अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।
*नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण हेतु श्रीप्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेश* के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण व श्री डी0 एस0 फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभियोगो के सफल अनावरण हेतु *टीम का गठन* किया गया ।
गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर तथा तथा अन्य माध्यम से *अभियुक्त गण क्रमशः पवन श्रीवास्तव को चोरी गए माल रुपए 31500/तथा* चेक बुक व वादी के आधार कार्ड के साथ तेल डिपो चौराहा से तथा *2-अभियुक्त दीपक अग्निहोत्री को चोरी गए माल 34500 रुपए व एटीएम कार्ड साथ स्टोन क्रेशर तिराहा हल्दूचौड़ से गिरफ्तार* किया गया।

*अपराध करने का तरीकाः-*
उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण द्वारा दिन में संयुक्त रूप से *बंद घरों की रैकी* कर उसी समय इनके द्वारा *चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हित* करते हुए, घर में हालात के अनुसार या तो *ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम* दिया गया।
अभियुक्तगणों के अन्य थानो व सरहदीय जनपदो से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

और पढ़े  Haridwar- गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1-पवन श्रीवास्तव उम्र- 20 वर्ष पुत्र अनिल श्रीवास्तव मूल निवासी केशरूवा फतेहपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेगी भवन फील्ड के पीछे 2 किलोमीटर लालकुआं

2- दीपक अग्निहोत्री उम्र- 18 वर्ष पुत्र विशाल अग्निहोत्री मूल निवासी बल्लभगढ़ सेक्टर 62 फरीदाबाद हाल निवासी हल्दुचौड़ लालकुआं

*बरामदगी-*
1- कल नगदी 66000 रुपए
2- वादी का एटीएम तथा आधार कार्ड
3- वादी की पत्नी की चेक बुक

*पुलिस टीमः-*
1- उप निरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
2-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
2- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह रौतेला
3- आरक्षी गुरमेज सिंह
4- आरक्षी अनिल शर्मा


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *