हल्दूचौड़: सीएचसी बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं के इंतजार में खुद हो गया बीमार ।
क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु बनाया गया सीएचसी हल्दूचौड़ बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं के इंतजार में खुद हो गया बीमार ।
करोड़ों खर्च के बाद भी सफेद हाथी बना 30 शैयाओं वाला सीएचसी।
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल मरीजों की कैसे सुधरे सेहत एक्सरे अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा नहीं जांच एवं इलाज के लिए झोलाछापों और निजी अस्पतालों का सहारा।