भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल ने बैठक के बाद औपचारिक तौर पर पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। इसी के साथ पटेल लगातार दूसरी बार सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। बताया गया है कि उनके नाम का प्रस्ताव विधायक कनु देसाई ने रखा था, जिसका सभी विधायकों ने जोर-शोर से समर्थन किया।
भूपेंद्र पटेल का विधायक दल का नेता चुना जाना महज औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की गुरुवार को ही पुष्टि कर दी थी। उन्होंने एलान किया था कि 12 दिसंबर को सीएम पद के लिए पटेल का शपथ ग्रहण होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।