रिपोर्टर – खातुभाई डामोर
गुजरात –
जिला दाहोद के तहसील फतेहपुरा के अंतर्गत का एक मामला सामने आया है जहां जाति प्रमाण पत्र बनवाने गए एक शख्स से जिसका नाम खातूभाई दामोर है उनसे तहसील में कार्यरत एक अधिकारी ने जिनका नाम है चिमान भाई इस अधिकारी ने शख्स से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ₹15 हजार की रिश्वत मांगी।
जिसमें से उस गरीब आदमी ने ₹11 हजार 500 रुपए अधिकारी को मौके पर दिए जिसके बाद तहसील अधिकारी ने उस शख्स को अगले दिन आने के लिए बोला जिस पर वह गरीब आदमी अगले दिन अपना जाति प्रमाण पत्र लेने के लिए उस अधिकारी के पास गया तो अधिकारी ने उससे अपना बचा हुआ पैसा देने के लिए कहा इस पर उस आदमी ने कहा मुझे मेरा प्रमाणपत्र तो दिखाइए जिस पर अधिकारी उस शख्स पर आग बबूला हो गया और उसको अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उस आदमी को थप्पड़ मारकर उसका फोन छीन लिया और अपना वीडियो डिलीट कर दिया और उसके बाद अधिकारी ने उस शख्स को धमकाया की सरकार हमारी और अधिकारी भी हमारा आपने जहां जाना है आप वहां जाएं।