भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे।
भाजपा नेता ऋषिकेश पटेल को गुजरात में भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में जगह दी गई है। उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता विजय रूपाणी ने शपथग्रहण समारोह से पहले कहा कि नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है। सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी। अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा। 16-17 लोग शपथ ले रहे हैं।









