
सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लि. को कर अधिकारियों से 2,298 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर मांग का नोटिस मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जीएसटी मांग का यह कारण बताओ नोटिस उसे मुंबई-दक्षिण व महाराष्ट्र राज्य के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय से मिला है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को नोटिस में यह बताने को कहा गया है कि अप्रैल 2018 से मार्च 2023 की अवधि के लिए 2,298 करोड़ की जीएसटी की मांग बीमाकर्ता से क्यों नहीं की जानी चाहिए। कंपनी ने कहा कि वह तय समय-सीमा में जवाब दाखिल करेगी।