पूर्व PM को राहुल गांधी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा?

Spread the love

 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।  कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता, ईमानदारी और विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

 

पूर्व प्रधानमंत्री ने आर्थिक पथ को नया रूप दिया – खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री को एक परिवर्तनकारी नेता बताया। खरगे ने कहा कि उन्होंने देश के आर्थिक पथ को नया रूप दिया और आर्थिक सुधारों के माध्यम से लाखों लोगों के लिए अवसरों का विस्तार किया। इसके साथ ही लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। उन्होंने कहा, “अपनी विनम्रता, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने गरिमा और करुणा के साथ नेतृत्व किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रगति समावेशी बनी रहे और कल्याणकारी लाभ सबसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचें। अधिकार-आधारित प्रतिमान इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। हमने उनके दृष्टिकोण के तहत एक मजबूत भारत का निर्माण किया।” कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, “हम एक ऐसे राजनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनकी ईमानदार सार्वजनिक सेवा और स्थायी सुधारों की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

 

उन्होंने भारत को आर्थिक रूप से सशक्त किया – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अपने दूरदर्शी नेतृत्व से उन्होंने भारत को आर्थिक रूप से सशक्त किया। देश के वंचितों और गरीबों के लिए उनके ऐतिहासिक प्रयासों और साहसिक निर्णयों ने भारत को विश्व मंच पर एक नई पहचान दिलाई। उनकी विनम्रता, कर्मठता और ईमानदारी हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगी।

और पढ़े  पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कबूलनामा- भारत ने नूर खान एयरबेस पर किया था बड़ा हमला...

 

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मनमोहन सिंह जी समानता के प्रबल समर्थक, एक सशक्त, साहसी और गरिमामय व्यक्तित्व थे, जो राष्ट्र की प्रगति के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उनकी सादगी, ईमानदारी और देश के प्रति समर्पण हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”

इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरमा ने कहा कि राष्ट्र कांग्रेस नेता के योगदान को याद रखेगा, जो एक अर्थशास्त्री के रूप में प्रसिद्ध थे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। ममुख्यमंत्री ने आगे कहा, “राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

 

पिछले साल 92 वर्ष की आयु में निधन हुए सिंह, 1991 से असम से राज्यसभा के लिए पांच बार चुने गए थे, जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में उनका दस साल का कार्यकाल भी शामिल है।


Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love