ब्रेकिंग न्यूज :

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित गांधी बाजार का सोमवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

Spread the love

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित गांधी बाजार का सोमवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित गांधी बाजार का सोमवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस गांधी शिल्प बाज़ार में भारत के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्पयों द्वारा हाथों से बनाए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। शहर के देवकाली चौराहा स्थित शीशमन गार्डन के मैदान में किया गया है। गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ करने पहुंचे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हस्तशिल्पियों के लिए सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रामनगरी अयोधया के देवकाली चौराहा स्थित शीशमन गार्डेन में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। बताते चले कि क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कायस्थ जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष त्रिलोकपुर ग्राम उद्योग विकास 11सेवा समिति अंबेडकरनगर, उज्जवल कुमार हस्तशिल्प प्रबंधन अधिकारी मध्य क्षेत्र लखनऊ, अभिषेक तिवारी यूडीसी लखनऊ, हरीश चंद्र श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष कायस्थ जागरण संस्थान, राजन श्रीवास्तव, मनीष देव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बाजार में चिकनकारी वस्त्र, जूट प्रोडक्ट, टेराकोटा प्रोडक्ट, पीतल प्रोडक्ट, कागज के प्रोडक्ट, बुनाई कढ़ाई के प्रोडक्ट, चित्रकारी प्रोडक्ट, ग्लास प्रोडक्ट, चमड़ा प्रोडक्ट, फर्नीचर एवं वूलेन प्रोडक्ट आदि प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं। भारत के बेहतरीन हस्तशिल्पियों द्वारा इन सभी वस्तुओं के निर्माण के बाद इसकी प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन शहर के देवकाली पुलिस चौकी के पास स्थित शीशमन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।

और पढ़े  उत्तरप्रदेश उपचुनाव- बड़ी कार्रवाई: समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, उपचुनाव के बीच यूपी में 5 पुलिसवाले सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!