
जुआरियों पर किशोरी को जबरन तेजाब पिलाने का आरोप
रिपोर्टर- साजिद खान
शाहजहांपुर
चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मतानी मोहल्ले में पड़ोस के घर में जुआ खेल रहे जुआरियों पर एक लड़की को जबरन तेजाब पिलाने का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित लड़की को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। लड़की की मां ने बताया कि उनके पड़ोसी जितेंद्र के घर में बाहर से लोग आकर जुआ खेला करते हैं और आज भी पड़ोसी जितेंद्र के घर पर जुआरी जुआ खेल रहे थे। तभी किसी ने सूचना दी कि पुलिस आ रही है। पुलिस का नाम सुनकर जुआरी पीड़ित लड़की के घर से भागने को निकलने लगे ।जिस का विरोध लड़की के घरवालों ने किया तो पड़ोसी जुआरियों ने नाराज होकर पहले लड़की के साथ मारपीट की और बाद में लड़की को जबरन तेजाब पिला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। चौक कोतवाली के मतानी मोहल्ले के निवासी रामदास के पड़ोसी जितेंद्र ने उसकी बेटी नैंसी को जबरन तेजाब पिला दिया। अस्पताल में भर्ती नैंसी की मां ने बताया कि उसके पड़ोसी जितेंद्र के घर में आए दिन जुआ खेला जाता है और आज भी कई लोग जितेंद्र के घर में बैठकर जुआ खेल रहे थे। तभी किसी ने पुलिस के आने की सूचना दी और जुआरी उसके घर से होकर भागने लगे। जिसका विरोध उसने किया इसी बात से नाराज जितेंद्र और उसके घर वालों ने मिलकर पहले तो उसकी बेटी नैंसी के साथ मारपीट की और बाद में जबरन उसकी बेटी को तेजाब पिला दिया।