बिना कट्स के ‘सितारे जमीन पर’ पर पास होने की खबर झूठी, आमिर ने किए बदलाव, जोड़ा PM मोदी का नाम

Spread the love

 

 

निर्माता-अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को इस शुक्रवार भारत में रिलीज करने के लिए फिल्म में सुझाए गए सेंसर बोर्ड के सारे कट्स न सिर्फ स्वीकार कर लिए हैं, बल्कि इन कट्स के साथ फिल्म को यूए 13+ का सेंसर सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है। फिल्म में एक जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य भी शामिल किया गया है।

Aamir Khan Accept all cuts from censor board in Sitaare Zameen Par adds pm Modi Name

अभी दो-तीन दिन पहले आपने शायद एक ‘खबर’ पढ़ी हो जिसमें दावा किया गया कि निर्माता-अभिनेता आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भारत में रिलीज नहीं करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिल्म के ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास होने की जानकारी देती इन ‘खबरों’ में इस बात पर जोर दिया गया कि अगर भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने आमिर की फिल्म को बिना कट्स के पास नहीं किया तो फिल्म शायद भारत में रिलीज ही न हो, क्योंकि आमिर ने सेंसर बोर्ड के सुझाए कट्स मानने से इन्कार कर दिया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि ये सिर्फ सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की फिल्म निर्माता की रणनीति का हिस्सा था।

 

सर्वे के मुताबिक अधिकतर लोगों ने माना है कि उनमें इस फिल्म को लेकर कोई क्रेज नहीं है। कुछ-कुछ ऐसे ही नतीजे फिल्म को लेकर मुंबई के फिल्म ट्रेड बाजार में भी हैं। फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर बुनी गई तमाम ‘फर्जी खबरों’ का पर्दाफाश हो चुका है और हकीकत यही है कि कोई भी बड़ा ओटीटी इस फिल्म को इसके निर्माताओं की तरफ से मांगी जा रही कीमत पर खरीदने को तैयार नहीं है।

Aamir Khan Accept all cuts from censor board in Sitaare Zameen Par adds pm Modi Name

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले आमिर खान ने कुछ चुनिंदा लोगों को ये फिल्म दिखाई और उनके रिव्यूज को फिल्म के लिए सकारात्मक बताया है। इस स्क्रीनिंग में शामिल एक शख्स ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले जो माहौल आमिर खान ने बनाया, उसमें कोई भी शख्स फिल्म देखकर निकलते समय उसके बारे में नकारात्मक बातें बोल भी कैसे सकता है? आमिर ने ये प्राइवेट स्क्रीनिंग बिना फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट हासिल किए की और भले इसे फिल्म कारोबार की भाषा में टेक्निकल स्क्रीनिंग का नाम दिया जाए, लेकिन इस तरह किसी थियेटर में किसी फिल्म को सामाजिक रूप से दिखाया जाना कानून के जानकारों की नजर में उचित नहीं है।

 

फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स की बजाय आमिर खान फिल्म्स एलएलपी नामक नई कंपनी की तरफ से सेंसर बोर्ड में जमा की गई। फिल्म की अवधि इस सर्टिफिकेट 158 मिनट 46 सेकंड है। फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट हासिल करने से पहले आमिर खान ने बतौर निर्माता फिल्म में जो तब्दीलियां की हैं, उनका विवरण भी सेंसर सर्टिफिकेट के दूसरे हिस्से में दिया हुआ। इसमें प्रमुख हैं, माइकल जैक्सन का नाम हटाना, कमल को लेकर दिए गए दिशा निर्देश मानना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक उद्धरण फिल्म में शामिल करना।

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसके निर्माता आमिर खान व अपर्णा पुरोहित हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2018 की एक स्पैनिश फिल्म  का आधिकारिक रीमेक है, जिसकी कहानी एक सस्पेंड किए गए उस बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे दिव्यांग खिलाड़ियों की एक टीम को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

Spread the love
  • Related Posts

    ‘कांटा लगा गर्ल’:- अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

    Spread the love

    Spread the love   इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली ने…


    Spread the love

    Alia Bhatt: आलिया ने ब्लू स्टोन से सजे गाउन में बिखेरा अपना जलवा, सामने आया दूसरा लुक

    Spread the love

    Spread the love     बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बीती रात कान में अपना शानदार डेब्यू किया। पीच कलर के फ्लोरल गाउन में पहली बार कान की रेड कार्पेट…


    Spread the love