ब्रेकिंग न्यूज :

ENG vs NZ T20:- इंग्लैंड ने 20 रनों से न्यूजीलैंड को हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

Spread the love

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए सुपर-12 राउंड के ग्रुप-वन के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन और एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए। जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप-वन से सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पांच-पांच अंक हैं। तीनों टीमें अपने चार-चार मुकाबले खेल चुकी हैं और एक-एक मैच और खेलना है। तीनों टीमों के एक-एक मैच बारिश की वजह से धुल गए। न्यूजीलैंड की टीम चार मैचों में दो जीत, एक हार के साथ पांच अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +2.233 है जो कि सबसे ज्यादा है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +0.547 है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.304 है और वह तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम भी अभी सेमीफाइनल के रेस में बनी हुई है।

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड, इंग्लैंड को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। तीनों ही मैच वर्चुअल नॉकआउट वाले हैं। हारने वाली टीम का इस विश्व कप में सफर खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!