झुग्गी वाले करोड़पति पर ED की चार्जशीट: रेहड़ी से बनाई 150 करोड़ की प्रॉपर्टी, काैन है रामलाल चाैधरी

Spread the love

चंडीगढ़ के सेक्टर-46 निवासी फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलर रामलाल चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में रामलाल चौधरी और उसके बेटे अमित कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 6 फरवरी से सुनवाई तय की है।

ईडी की कार्रवाई की जड़ें चार साल पहले तक जाती हैं जब चंडीगढ़ पुलिस ने रामलाल चौधरी को धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों में गिरफ्तार किया था। इन मामलों की जांच के दौरान उसके वित्तीय नेटवर्क और संपत्तियों का खुलासा हुआ जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से केस अपने हाथ में लिया। करीब तीन साल तक चली जांच के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है।

 

150 करोड़ की प्राॅपर्टी खड़ी की

ईडी के अनुसार रामलाल चौधरी ने अवैध तरीकों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति खड़ी की। जांच के दौरान उसके पास से बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई थीं। ईडी अब उसकी सभी संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश की गहन जांच कर रही है।

पांच दशक पहले तक करता था मजदूरी

रामलाल चौधरी करीब पांच दशक पहले मजदूरी करता था। वर्ष 1976 में वह चंडीगढ़ आया और रामदरबार कॉलोनी की झुग्गियों में रहा। शुरुआती दौर में रेहड़ी और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करता था। बाद में उसने प्रभावशाली लोगों और पुलिसकर्मियों से नजदीकियां बढ़ाईं और फाइनेंस के धंधे में उतर गया। आरोप है कि वह लोगों को आपराधिक मामलों में राहत दिलाने और सरकारी तंत्र में प्रभाव का भरोसा देकर मोटी रकम वसूलता था।

गुरुग्राम के कारोबारी ने दर्ज कराई थी पांच करोड़ ठगी की शिकायत

चार साल पहले गुरुग्राम के कारोबारी अतुल्य शर्मा ने निवेश के नाम पर पांच करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रेवाड़ी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने भी छह करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया। रामलाल चौधरी का नाम समय-समय पर दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी जुड़ता रहा है। 2014 में सेक्टर-49 में एक मॉडल युवती की हत्या के मामले में वह, उसकी बेटी और दो शूटर गिरफ्तार हुए थे, हालांकि बाद में सभी बरी हो गए थे।

और पढ़े  नेपाल- बालेन शाह बने नेपाल में PM पद के उम्मीदवार, आम चुनाव के लिए आरएसपी के साथ हुआ समझौता

Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love