ब्रेकिंग न्यूज :

भूकंप: ईरान के कशमार में 4.9 तीव्रता से आया भूकंप; 4 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा लोंग घायल

Spread the love

भूकंप: ईरान के कशमार में 4.9 तीव्रता से आया भूकंप; 4 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा लोंग घायल

ईरान के उत्तरपूर्वी शहर कशमार में मंगलवार को आए भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, 120 लोग घायल हो गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 आंकी गई। कसमार के गवर्नर हाजातुल्लाह शरीयतमादारी ने भूकंप से हताहतों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भूकंप दोपहर 1:24 बजे आया। शरीयतमादारी ने कहा, 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप से शहरी और ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर जर्जर इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई पर आया। भूकंप से हुए नुकसान के बाद सरकारी टेलीविजन ने फुटेज प्रसारित की, जिसमें इमारतें मलबे में तब्दील दिखाई गईं। वहीं, लोगों को मलबा हटाते और सड़कों पर काम करते हुए दिखाया गया।

अक्सर भूकंप से प्रभावित रहता है ईरान
बता दें कि ईरान विभिन्न टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर स्थित है। अक्सर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पिछले साल की शुरुआत में भी तुर्की की सीमा के पास ईरान के उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय इलाके में 5.9 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 800 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

2003 में आया दुनिया का सबसे भयानक भूकंप
2003 में, ईरान में दुनिया का सबसे भयानक भूकंप आया था। ईरान के दक्षिणपूर्वी शहर बाम में 6.6 तीव्रता के भूकंप में 31,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

और पढ़े  2025 में कितनी छुट्टियां: नए साल के आगमन पर लोगों ने योजनाएं बनाना शुरू कर दी है, साल 2025 में मिल रही हैं इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड? जनवरी से दिसंबर तक कब जाएं घूमने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!